अगले कुछ घंटों में प्रदेश के इन क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसभ विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है।;

Update: 2019-07-29 10:58 GMT

रायपुर। मौसभ विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बालोद ,धमतरी, गरियाबंद ,कांकेर ,कोंडागांव, बस्तर, नारायणपुर ,बीजापुर और दंतेवाड़ा में विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी रायपुर, रायगढ़ ,जांजगीर ,बलोदा बाजार,दुर्ग, राजनंदगांव, बालोद, धमतरी और महासमुंद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

बता दें कि सोमवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। वहीं बस्तर संभाग पूरी तरह बारिश में डूब गया है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। सड़कों पर पानी होने की वजह से लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं। कई गांवों का संबंध भी टूट गया है। जगदलपुर जिले में भारी वारिश की वजह से स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया है। मुख्यंत्री भूपेश बघेल ने भी बारिश को लेकर राहत और बचाव के निर्देश दिए हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News