राज्यपाल को धन्यवाद, धान को सेंट्रल पुल में ख़रीदी के लिए PM मोदी जी को विपक्ष भी लिखे पत्र : CM भूपेश बघेल Watch Video
प्रदेश में कांग्रेस सरकार की यह पहली दीपावली है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और मंत्रियों के संग राजीव भवन पहुंचे।;
रायपुर। प्रदेश में कांग्रेस सरकार की यह पहली दीपावली है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और मंत्रियों के संग राजीव भवन पहुंचे। जहां आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने धान खरीदी के मसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दोबारा मुलाकात कर किसानों के हालतों से रूबरू कराने की बात कही। वहीं उन्होंने विपक्षी दल और उनके नेताओं से इस मसले पर पीएम मोदी को पत्र लिखने की अपील की। इस दौरान सीएम ने कहा, राज्यपाल को धन्यवाद दूंगा।
उन्होंने कहा, मैं फिर से प्रधानमंत्री से मिलने की कोशिश करूंगा और उनसे आग्रह करूंगा। साथ ही राज्यपाल को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर धान खरीदी के लिए आग्रह किया है। मैंने कल उन्हें कहा था आप भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखें और आज उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं।सीएम ने कहा, केंद्र सरकार को हठधर्मिता में नहीं जाना चाहिए, छत्तीसगढ़ में हमने किसानों के जेब में पैसा डाला उससे आज प्रदेश मंदी से अप्रभावित है।
एएमयू के अनुसार जो राज्य अनाज में बोनस देंगे उनका अनाज सेंट्रल पुल में शामिल नहीं किया जाएगा। लंकिन गत दो साल में जब भाजपा सरकार थी, केंद्र ने अपने नियम शिथिल किए और धान को सेंट्रल पुल में शामिल कर लिया, पर इस बार ऐसा नहीं है। इस साल भी नियम शिथिल करने का आग्रह हमने किया। परंतु केंद्र ने अनुमति नहीं दी।
भूपेश बघेल ने कहा, इस बार की दीपावली कुछ हटके है। इस बार छत्तीसगढ़ की माटी की सुगंध दिवाली में मिली है। हम दंतेवाड़ा और चित्रकोट उपचुनाव जीते। दंतेवाड़ा में बरसों बाद 11 हजार मत से जीते। चित्रकोट में भी रिकार्ड बनाया। बस्तर में बरसों बाद 12 सीट किसी एक पार्टी को मिली है। इसके लिए बस्तर की जनता को बधाई जिन्होंने हमारे काम पर मुहर लगाई। विश्वास, विकास और सुरक्षा इस पर हमने ध्यान दिया। बस्तर में हमने विकास की शुरुआत लोहंडीगुड़ा से की थी। बस्तर के डीएमएफ की राशि का बंदरबाट होता था उसमें हमने परिवर्तन किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App