CWC बैठक के पहले CM भूपेश का बड़ा बयान, कहा- शाम तक हो सकती है नये अध्यक्ष की घोषणा, नवा रायपुर में बसेंगे विधायक-मंत्री Watch Video

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अध्यक्ष पद के इस्तीफे के बाद नया अध्यक्ष बनाने के लिए शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी(CWC) की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह दिल्ली रवाना हो गए हैं।;

Update: 2019-08-10 06:13 GMT

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अध्यक्ष पद के इस्तीफे के बाद नया अध्यक्ष बनाने के लिए शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी(CWC) की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह दिल्ली रवाना हो गए हैं। इस बैठक में नए कांग्रेस अध्यक्ष पर रायशुमारी की जाएगी।

शाम तक आ सकता है फैसला

दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, संभवत: आज शाम तक राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी। इसके साथ ही सीएम बघेल राज्य के मसलों को लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। मालूम हो कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर इस बैठक में मंथन हो सकता है।

सदस्यता अभियान अभियान बीजेपी अंदरूनी मामला

वहीं बीजेपी के सदस्यता अभियान पूरा नहीं कर पाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, यह उनका अंदरूनी मामला है। लेकिन यह सच की लोग उन्हें पसंद नहीं कर रहे, इसलिए लोग उनसे जुड़ नहीं रहे। NGT ने 500 उद्योगों को बंद करने के निर्देश दिए है। इससे लोगों को रोजी रोटी का संकट होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने रिपोर्ट नहीं देखी है। देखने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।

अध्यक्ष जी का निर्णय अंतिम निर्णय

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के कोंडागांव में दिए बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा अध्यक्ष जी के कुछ कहने के बाद हमारा उस पर बयान देना ठीक नहीं। जो अध्यक्ष जी का निर्णय है वही अंतिम है। बता दें शुक्रवार को मोहन मरकाम ने कहा था कि अब हर जिले में एक कार्यालय बनेगा जिसमें हर हफ्ते जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष बैठकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

नवा रायपुर में बसेंगे विधायक और मंत्री

नवा रायपुर में आबादी बसाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, नवा रायपुर में लोगों की आबादी बढ़े इसके लिए सरकार नया कदम उठा रही है। इसके तहत विधायक और मंत्री को वहां बसाया जाएगा। उन्होंने कहा वहां मंत्री और विधायकों के बसने से आबादी भी बढ़ेगी। 

Full View

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News