CM भूपेश का रमन सिंह पर बड़ा बयान, बोले-दिल्ली में कोई पूछ परख नहीं, हर वक्त वे दुख में ही नजर आते हैं, इसलिए दे रहे अनर्गल बयान Watch Video
छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने शनिवार को दंतेवाड़ा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दिये बयान पर तंज कसते हुए कहा भाजपा हार पचा नहीं पा रही है, इसलिए खिसीयानी बिल्ली खंभा नोचे के तर्ज पर अनर्गल बयान दे रही है।;
छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने शनिवार को दंतेवाड़ा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दिये बयान पर तंज कसते हुए कहा भाजपा हार पचा नहीं पा रही है, इसलिए खिसीयानी बिल्ली खंभा नोचे के तर्ज पर अनर्गल बयान दे रही है। उन्होंने कहा, डॉ. रमन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, लेकिन उनकी दिल्ली में कोई पूछ परख नही है.....रमन सिंह से ना कोई मिलता है और ना सहयोग करत....हर वक्त वे दुख में ही नजर आते हैं। रमन सिंह ऐसी बातें इसलिए करते है ताकि मीडिया में बने रहें।
मुख्यमंत्री ने अधिकारी-कर्मचारी के दुरुपयोग के आरोपों पर कहा कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में डाक मतपत्र की संख्या से मालूम पड़ जाता है कि अधिकारी-कर्मचारी किनकी तरफ है। कांग्रेस को 49% वोट मिले हैं तो इससे स्पष्ट होता है कि अधिकारी किस की ओर है। सीएम भूपेश ने कहा. भाजपा के पास कोई काम नहीं बचा इस वजह से तरह-तरह के मामलों में शिकायत करती रहती है। पहले रमन सिंह कहते थे कि कांग्रेस को कोई काम नहीं इसलिए सुबह-सुबह बाइट देने के लिए बैठ जाते हैं, लेकिन आज रमन सिंह खुद को चर्चा में रखने के लिए कुछ भी बयान देते हैं। बताते चले शुक्रवार को दंतेवाड़ा उपचुनाव में हार के बाद भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को प्रशासन का सहयोग मिला हैं लेकिन डाकपत्र में तो कांग्रेस को बीजेपी से कम वोट मिले हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App