इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश ने दी श्रद्धांजलि, इस तरह किया उन्हें याद
आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की पुण्यतिथि (Death Anniversary) हैं इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने उन्हें श्रद्धांजलि (Tribute) दी।;
रायपुर। आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की पुण्यतिथि (Death Anniversary) हैं इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने उन्हें श्रद्धांजलि (Tribute) दी। सीएम Chief Minister) ने इस मौके पर ट्वीट (Tweet) कर पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए एक कविता पोस्ट की है।
सिर्फ अधिकार नहीं,
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 31, 2019
कर्तव्यों का भी अहसास कराया उसने
सिर्फ फटकार नहीं,
दुश्मन के दो टुकड़े कर देश की ताकत को बताया उसने
जिसने देश के लिए अपने प्राण दिए..
"जाते हुए भी इस ज़मीं पर जिसका लहू गिरा
ऐसी थी बलिदान की महान प्रतिमूर्ति इंदिरा"
पुण्य तिथि पर राष्ट्र का अश्रुपूर्ण नमन🙏 pic.twitter.com/Z5xDqIoRKc
सीएम बघेल CM Baghel) ने सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) को भी उनकी जयंती पर याद किया। उन्होंने ट्वीट किया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, देश के पहले उप प्रधानमंत्री जी की जयंती (Anniversary) के अवसर पर आज हम सब प्रदेशवासी उनको सादर नमन करते हैं। स्वतंत्रता संघर्ष एवं राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किए गये सफल प्रयासों के लिए देश उन्हें सदैव याद रखेगा।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, देश के पहले उप-प्रधानमंत्री #SardarVallabhbhaiPatel जी की जयंती के अवसर पर आज हम सब प्रदेशवासी उनको सादर नमन करते हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 31, 2019
स्वतंत्रता संघर्ष एवं राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किए गये सफल प्रयासों के लिए देश उन्हें सदैव याद रखेगा। pic.twitter.com/oDBsfu0KYN
1984 में हुई थी हत्या
आज के दिन साल 1984 में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी। फौलादी इरादों और निडर फैसलों वाली आयरन लेडी के नाम से विख्यात देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आज के दिन उनके एक सिख बॉडी गार्ड्स ने मौत के घाट उतार दिया था।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जंयती
हर साल 31 अक्टूबर को देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती मनाई जाती है। इस बार 144वीं जयंती मनाई जा रही है। इस खास मौके पर मोदी सरकार एक बड़ा जश्न करने को तैयार है। एक साल पहले ही पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App