सिविल जज परीक्षा : हाईकोर्ट ने CGPSC से मांगी Marks की जानकारी, फैसला बहुत जल्द
जिन 8 अभ्यर्थियों ने याचिका दायर कर आपत्ति जताई थी, उनके भी मार्क्स की जानकारी कोर्ट ने पीएससी से मांगी है। पढ़िए पूरी खबर -;
बिलासपुर। CGPSC सिविल जज परीक्षा मामले में हाईकोर्ट ने पीएससी से जवाब मांगा है। कोर्ट ने पहले जारी किए गए मॉडल आंसर व संशोधित मॉडल आंसर के अनुसार चयनित 427 के मार्क्स की जानकारी मांगी है, साथ ही जिन 8 अभ्यर्थियों ने याचिका दायर कर आपत्ति जताई थी, उनके भी मार्क्स की जानकारी कोर्ट ने पीएससी से मांगी है।
पीएससी कल सीलबंद लिफाफे में कोर्ट के सामने जानकारी पेश करेगा। कल मामले में फैसला आने की उम्मीद है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन व जस्टिस पीपी साहू की डिवीजन बेंच में इस मामले की सुनवाई हो रही है।