दीक्षांत समारोह में सीएम बघेल ने छात्रों को 'वाट्सएप यूनिवर्सिटी' के ज्ञान से बचने की दी सलाह
सीएम ने कहा कि ऐसे शोध विषयों का चयन करें जिससे छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाया जा सके;
रायुपर। पं. रविशंकर शुक्ल विवि रायपुर के 25वें दीक्षांत समारोह में शोध करने वाले स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि समाज की जरूरतो को ध्यान में रखकर शोध करें। शोध कार्यो से समाज में बदलाव लाया जा सकता है। सीएम ने कहा कि ऐसे शोध विषयों का चयन करें जिससे छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाया जा सके और समाज की जरुरत को भी पूरा किया जा सके। हालांकि सीएम ने छात्रों को वाट्सएप यूनिवर्सिटी के ज्ञान से बचने की सलाह भी दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम नरवा, गरवा, घुरवा बारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं। इस दौरान सीएम ने कुलपति केशरी लाल वर्मा की तारीफ भी की। सीएम ने कहा कि कुलपति केशरी लाल वर्मा विवि को आगे बढ़ाने सतत कार्य कर रहे हैं।