केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मिले सीएम बघेल, केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश सरकार के काम - काज को सराहा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामविलास पसवान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों के हित में छत्तीसगढ़ से 32 लाख मीट्रिक टन चावल के उपार्जन की अनुमति देने की मांग की।;
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामविलास पसवान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों के हित में छत्तीसगढ़ से 32 लाख मीट्रिक टन चावल के उपार्जन की अनुमति देने की मांग की। साथ ही राज्य की जनसंख्या अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान आबंटन में वृद्धि का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य देने के लिए वातावरण तैयार कर रही है। सीएम ने बताया कि हाल ही में आयोजित क्रेता विक्रेता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के उत्पादों को विदेश के लोगों ने पसंद किया। केंद्रीय मंत्री ने सरकार के किसानों को लेकर किए जा रहे कामों की सराहना की।
सीएम ने गरियाबंद, कवर्धा, बेमेतरा, मुंगेली और पेण्ड्रारोड जैसे कई स्थानों में नए बस डिपो खोले जाने और कुरुद में केंद्र पुनः प्रारम्भ करने की मांग रखी है। पुराने बारदाने की कमी की पूर्ति हेतु नए बारदाने खरीदने की अनुमति देने का भी आग्रह किया है। मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मांगों पर विचार कर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App