सीएम भूपेश बघेल को मिला दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार का जिम्मा, कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है;
रायपुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में पार्टी के बड़े नेताओं का नाम शामिल है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के 40 स्टार प्रचारक लोगों से पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील करते नजर आएंगे।
स्टार प्रचारकों में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ साथ कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, राज्यस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत 40 स्टार प्रचारक करेंगे दिल्ली में पार्टी का प्रचार करेंगे। बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 8 फरवरी को होगा।
स्टार प्रचारकों की सूची-