सीएम भूपेश बघेल दंतेवाड़ा रवाना, देवती कर्मा की नामांकन रैली में होंगे शामिल Watch Video
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो गए। उन्होंने रवाना होने से पहले मीडिया से कहा कि यह उपचुनाव महत्वपूर्ण है। हमने शहीद महेंद्र कर्मा की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है। वह अनुभवी भी हैं।;
दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो गए। वे कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा की नामांकन रैली में शामिल होंगे। उन्होंने रवाना होने से पहले मीडिया से कहा कि यह उपचुनाव महत्वपूर्ण है। हमने शहीद महेंद्र कर्मा की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है। वह अनुभवी भी हैं। पिछली बार वह थोड़े अंतर से चूक गईं थीं। लेकिन हम इस बार नहीं चूकेंगे। नक्सलवाद को लेकर सीएम ने कहा कि बीजेपी ने इसको बढ़ाया है। बीजेपी के शासनकाल में 4 ब्लॉक से 40 ब्लॉक पहुंच गया। आरएसएस को सुरक्षा देने के मामले में सीएम ने कहा कि 8 महीने में हमने कई बड़ी नक्सलियों को मार गिराया है। अनेक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बीजेपी ने तो पहले से ही हार मान ली है।
रोचक होगा मुकाबला - दंतेवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। कांग्रेस ने जहां दिवंगत महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है वही बीजेपी ने दिवंगत भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को अपना प्रत्याशी बनाया है। 2018 के चुनाव में देवती कर्मा को भीमा मंडावी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वही 2013 के चुनाव में देवती कर्मा ने भीमा को हराया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App