शहीद नंदकुमार पटेल की जयंती आज, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

आज कांग्रेस के दिवंगत नेता और पूर्व पीसीसी चीफ नंदकुमार पटेल की जयंती है। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।;

Update: 2019-11-08 10:10 GMT

रायपुर। आज कांग्रेस के दिवंगत नेता और पूर्व पीसीसी चीफ नंदकुमार पटेल की जयंती है। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है। सीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि वो ज़मीन से जुड़े ऐसे जननेता थे जो छत्तीसगढ़ को आसमान की ऊंचाईयों तक ले जाने का सपना देखते थे।अपनत्व भाव ऐसा था कि आज भी कंधे पर उनके हाथ का अहसास होता है। आज जन्मदिन है तो बड़े भाई नंदकुमार पटेल जी और अधिक याद आ रहे हैं।  

पीसीसी चीफ ने किया याद - पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी ट्वीट कर नंद कुमार पटेल को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है कि अमर शहीद नन्द कुमार पटेल जी को जयंती दिवस पर सादर नमन। आदरणीय नन्द कुमार जी ने नवा छत्तीसगढ़ का जो सपना संजोया था उस सपने को हम सभी को एकजुट होकर पूरा करना है।

बता दें कि 2013 में झीरम घाटी नक्सली हमले में वे शहीद हो गए थे। इस हमले में कांग्रेस के पूर्व सांसद महेंद्र कर्मा, विधायक उदय मुदालियर, गोपी मादवानी समेत 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। तब वे नंद कुमार पटेल पीसीसी चीफ थे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: