प्रदेश के 28वें जिले का सीएम भूपेश आज करेंगे शुभारंभ, जानिए नए जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही बारे में खास बातें

प्रशासन के द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं;

Update: 2020-02-10 06:34 GMT

पेंड्रा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राज्य के नवगठित 28 वें जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का शुभारंभ करेंगे। गुरूकुल क्रीड़ा परिसर पेण्ड्रा रोड में शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके साथ ही नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही आज से अस्तित्व में आ जाएगा। प्रशासन के द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश के मुखिया क्षेत्र की जनता को अपने वादे के अनुसार जिले की सौगात देगें।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्षचरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधान सभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, बिलासपुर सांसद अरूण साव, विधायक मरवाही, कोटा विधायक रेणु जोगी, मस्तुरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, पालीतानाखार विधायक अध्यक्ष मोहित राम केरकेट्टा, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पांण्डेय, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह भी होंगे शामिल ।

नया जिला बनने जा रहे गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही पर एक नजर-

जिला: गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही

 नवीन जिले गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में सम्मिलित तहसील-03

1. पेन्ड्रारोड 2. मरवाही 3. पेन्ड्रा

 जिले का क्षेत्रफल- 1,67,637.10 हेक्टेयर

1. तहसील पेन्ड्रारोड - 62,531.253 हेक्टेयर

2. तहसील पेन्ड्रा - 34,920.835 हेक्टेयर

3. तहसील मरवाही - 70,185.00 हेक्टेयर

ऽ जिले में कुल गांवों की संख्या- 225

1. तहसील पेन्ड्रारोड में 87

2. तहसील पेन्ड्रा में 52

3. तहसील मरवाही में 86

 जिले में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या- 162

1. तहसील पेन्ड्रारोड में 59

2. तहसील पेन्ड्रा में 39

3. तहसील मरवाही में 64

जिले की कुल जनसंख्या- 4 लाख 14 हजार 327

1. तहसील पेन्ड्रारोड-1,01,255

2. तहसील पेन्ड्रा-1,18,445

3. तहसील मरवाही-1,94,627

 जिले में पटवारी हल्को की संख्या- 86

1. तहसील पेन्ड्रारोड-31

2. तहसील पेन्ड्रा-21

3. तहसील मरवाही-34

 नगरीय निकायों की संख्या-02 (जनसंख्या-32,285)

1. नगर पंचायत गौरेला (जनसंख्या-18,165)

2. नगर पंचायत पेन्ड्रा (जनसंख्या-14,120) 

Tags: