विधानसभा में BJP मुक्त हुआ बस्तर, चित्रकोट उपचुनाव का ताज Congress के सर Watch Video
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव (Chitrakote Byelection) के नतीजे आने के साथ ही बस्तर पूरी तरह कांग्रेस (Congress) मयी हो गई। चित्रकोट उपचुनाव (Chitrakote Byelection) का ताज (wins) कांग्रेस के प्रत्याशी राजमन बेंजाम (Congress Candidate Rajman Benzam) को 17 हजार से अधिक वोटों से प्राप्त हुआ।;
विकास तिवारी /जदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव (Chitrakote Byelection) के नतीजे आने के साथ ही बस्तर पूरी तरह कांग्रेस (Congress) मयी हो गई। चित्रकोट उपचुनाव (Chitrakote Byelection) का ताज (wins) कांग्रेस के प्रत्याशी राजमन बेंजाम (Congress Candidate Rajman Benzam) भाजपा के प्रत्याशी लछुराम कश्यप को 17862 मतों से पराजित किया।
सबसे पहले डाकमत पत्रों की वोटिंग से गिनती शुरू हुई। उसके बाद ईवीएम (EVM) की गिनती शुरू की गई। जिसमें पहले चरण से ही कांग्रेस को बढ़त मिलती गई। इस सीट पर दूसरे नंबर पर बीजेपी के लच्छूराम कश्यप को कांग्रेस के 62 हजार 50 वोटों के मुकाबले 44 हजार 197 वोट मिले हैं। बस्तर (Bastar) संभाग की विधानसभा की सभी 12 सीटों पर अब कांग्रेस का कब्जा है। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद 39 साल में पहली बार बस्तर (Bastar) संभाग भाजपा मुक्त हो गया है। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में करारी हार के बाद भाजपा (BJP) के लिए यह चिंतन का विषय हो सकता है कि एक के बाद एक लगातार पराजय की वजह क्या है?
चित्रकोट उपचुनाव के तहत गुरुवार को जगदलपुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना हुई। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में शुरू से ही कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम को बढ़त रही। बस्तर संभाग में हाल ही में हुए दंतेवाड़ा उपचुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को बड़ी जीत मिली थी। देवती कर्मा ने 11 हजार से अधिक वोटों से बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को हराया था।
ऐसे 17 चरणों में मिलती गई हार
पहले चरण में ही कांग्रेस को 1039 वोटों से बढ़त बनाई, दूसरा चरण 1900, तीसरा चरण 2684, चौथा चरण 3340, पांचवा चरण 3614, छटवां चरण 4149, सांतवा चरण 4522, आंठवा चरण 5003, नौवा चरण 7336, दसवां चरणए 9588, ग्यारहवां चरण 10192, बारहवां चरण 11922 तेरहवां चरण 11734 चौदहवां चरण 13813 पंद्रहवा चरण 16043ए सोलहवां चरण 17413 सत्रहवां चरण 17853।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App