सूरजपुर जिला पंचायत में कांग्रेस को मिला बहुमत, 15 में से 9 सीटों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का कब्जा
जबकि भाजपा समर्थित 6 प्रत्याशी चुनाव जीते हैं।;
सुरजपुर। जिला पंचायत में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है। जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस को 15 में से 9 पर जीत मिली है। जबकि भाजपा समर्थित 6 प्रत्याशी चुनाव जीते हैं।
सूरजपुर जिला पंचायत के 3 चरणों के संपन्न चुनाव में कांग्रेस समर्थित 09 प्रत्याशी जीतेः
क्षेत्र क्र.- 01 बिहारी कुलदीप
क्षेत्र क्र.-06 अनिता चेरवा
क्षेत्र क्र.-07 दुर्गा संतोष सारथी
क्षेत्र क्र.-08 सुहागवती राजवाड़े
क्षेत्र क्र.-10 राजकुमारी मरावी
क्षेत्र क्र.-11 मंजू संतोष मिंज
क्षेत्र क्र.-13 नरेश राजवाड़े
क्षेत्र क्र.-14 शशि सिंह
क्षेत्र क्र.-15 उषा सिंह