कोरोना : रायपुर के निजी संस्थानों को भी बंद रखने की तैयारी, फिल्मों की शूटिंग आगे बढ़ी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निजी संस्थानों ने भी कोरोना के मद्देनजर अपने संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लेना शुरू कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मद्देनजर जहां स्कूल-कॉलेजों को पहले ही 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए जा चुके हैं, वहीं आज जारी एक सरकारी आदेश के मुताबिक अब बोर्ड और प्राइवेट सभी तरह की परीक्षाएं आगामी आदेश तक निरस्त कर दी गई हैं।
इसके अलावा खास खबर यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देशव्यापी अपील के साथ ही राजधानी रायपुर में निजी संस्थानों ने भी अपने संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है। आर्यन रीयल एस्टेट के डायरेक्टर राज वर्मा ने अपने संस्थान को बंद रखने का आदेश जारी करते हुए कोरोना से सतर्क रहने की अपील भी की है।
छत्तीसगढ़ सिनेमा इंडस्ट्री में कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है, वहीं एलबम और गानों की रिकॉर्डिंग और दूसरे काम भी 31 मार्च तक रोक दिए गए हैं। पढ़िए यह पत्र-