कोरोना : जशपुर के चर्च में छिपे पास्टर पर प्रशासन की सख्ती, थाने में FIR दर्ज

पादरी के खिलाफ धारा 269, 270, 271, 188 महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-04-09 08:22 GMT

जशपुर। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गई है। वहीं विदेश यात्रा से लौटे यात्रियों द्वारा प्रशासन से जानकारी छुपाने के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जर्मनी से लौटकर चर्च में छुपे पादरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रशासन को जानकारी दिए बिना पास्टर इग्नासियूस एक्का चर्च में छुपकर रह रहा था। पादरी के खिलाफ धारा 269, 270, 271, 188 महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। तहसीलदार डॉ. तुलसीदास मरकाम के प्रतिवेदन पर बगीचा थाने में मामला दर्ज हुआ है।  

Tags:    

Similar News