कोरोना का खौफ : बुखार और सर्दी-खांसी के मरीजों को नहीं मिल रही मॉल में एंट्री
मॉल में मेटल डिटेक्टर एवं तापमान मापी यंत्र से परीक्षण किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। कोरोना वायरस की दहशत के चलते अब शॉपिंग मॉल्स एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी संचालकों ने पूरी तैयारी कर ली है। शहर के एक शॉपिंग मॉल में ग्राहकों की जांच कर ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। मॉल में मेटल डिटेक्टर एवं तापमान मापी यंत्र से परीक्षण किया जा रहा है।
परीक्षण के बाद ही ग्राहकों को प्रवेश दिया जा रहा है। अधिक टेंपरेचर एवं सर्दी-खांसी वाले व्यक्तियों को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।