टिकट ऐलान से पहले ही कांग्रेस के संभावित दावेदार पहुंच रहे फाॅर्म जमा करने, जानिए क्या है मामला
कांग्रेस के संभावित पार्षद प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। बताया जा रहा है कि टिकट ऐलान के पहले ही कांग्रेस के संभावित दावेदार फाॅर्म जमा करने पहुंच रहे। विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ 17 प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे।;
रायपुर। कांग्रेस के संभावित पार्षद प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। बताया जा रहा है कि टिकट ऐलान के पहले ही कांग्रेस के संभावित दावेदार फाॅर्म जमा करने पहुंच रहे। विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ 17 प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। सभी प्रत्याशियों को फोन कर नामांकन दाखिले करने के निर्दश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि रायपुर नगर निगम को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशी तय कर लिए हैं लेकिन विरोध और बगावत के डर से सूची जारी नहीं की जा रही है। बता दें कि टिकट नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं और दावेदारों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। कई दिग्गज पार्टी से बगावत कर चुके हैं। गुरुवार को एक दावेदार ने टिकट नहीं मिलने पर जान देने की धमकी भी दी थी।
बता दें कि प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। प्रदेश में 21 दिसंबर को निकाय चुनाव के लिए मतदान किया जाना है। जबकि नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बार महापौर के लिए अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होना है। साथ ही इस बार ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App