बलरामपुर में CRPF का सिविक एक्शन प्रोग्राम, स्टूडेंट्स और ग्रामीणों को मिले जरूरी सामान
अपने संबधोन में कमाण्डेन्ट मीणा ने कहा कि इलाके में अमन व शान्ति के लिये CRPF तथा स्थानीय प्रशासन आप सबकी सेवा के लिये सदैव तत्पर है। पढ़िए पूरी खबर-;
बलरामपुर। 62 वीं वाहिनी केरिपुबल द्वारा विगत माह से लगातार चलाये जा रहे सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आज दिनांक 16 मई को पुनः मनीष कुमार मीणा (कमाण्डन्ट) 62 वीं वाहिनी के नेतृत्व व वी0 के0 के0 रामाराव के सहयोग से जिला-बलरामपुर के नक्सल प्रभावित झारखण्ड-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस दौरान चान्दो, जोधपुर, खजुरियाडीह, मड़वा, शाहपुर, नवाडीहकलां, धन्जी, मगाजी, कुरडीह, कन्दरी, करचा, गौतमपुर, सोनबरसा, चटनिया, इदरीकलॉ और सुखरी 15 पंचायतों के (पिछड़े इलाके) व आस-पास के लगभग 500 ग्रामीणों को कम्बल, सोलर लैम्प, स्प्रे पम्प, विभिन्न कृर्षि उपकरण, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को स्कूल बैग, नोटबुक, पेंसिल, कैरम बोर्ड, फुटबाल, व्हालीबॉल, क्रिकेट बल्ला, गेदं जैसे आदि खेल-कूद सामाग्री का वितरण करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया गया।
अपने संबधोन में कमाण्डेन्ट मीणा ने कहा कि इलाके में अमन व शान्ति के लिये CRPF तथा स्थानीय प्रशासन आप सबकी सेवा के लिये सदैव तत्पर है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से तथा शासन की ओर से मुहैया करायी जा रही समस्त सुविधाओं को गाँव के अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिये CRPF आप सभी के लिए सदैव कृतसकंल्प है।
इसी कड़ी में ग्रामीणों को कोविड-19 से बचाव संबंधी जानकारियां दी गई है। इस सिविक एक्शन प्रोग्राम में लॉकडाउन के प्रावधानों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का भी समुचित पालन किया गया।
इस मौके पर संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, अन्य सम्मानित सदस्य, ग्रामीण एवं स्थानीय प्रशासनिक महकमे के कर्मचारी मौजूद थे।