दंतेवाड़ा उपचुनाव : कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना, आज होगा देवती कर्मा और ओजस्वी मंडावी की किस्मत का फैसला Watch Video

विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना आज 8 बजे से शुरू हो जाएगी और शाम तक साफ हो जाएगा कि 9 प्रत्याशियों में से किसने दंतेवाड़ा का दंगल जीता है और किसकी नैया डूब गई है।;

Update: 2019-09-27 02:27 GMT

विकास तिवारी/ दंतेवाड़ा। विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना आज 8 बजे से शुरू हो जाएगी और शाम तक साफ हो जाएगा कि 9 प्रत्याशियों में से किसने दंतेवाड़ा का दंगल जीता है और किसकी नैया डूब गई है। पहले डाकमतपत्रों की गिनती के बाद 8 बजे से से मतों की गिनती शुरू होगी। मतगणना के लिए 14 कमरे में 14 टेबल लगाए गए हैं। 20 राउंड में मतगणना के परिणाम आने हैं। इसके लिए 400 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है। मतगणना स्थल पर 800 से अधिक जवान सुरक्षा की दृष्टि से तैनात। बताया जा रहा है कि सुबह 11.00 बजे तक चुनाव के रुझान आने शुरू हो जाएंगे, वहीं शाम 4 बजे तक फाइनल रिजल्ट सामने आएंगे। 


देवती कर्मा और ओजस्वी मंडावी में मुकाबला

दंतेवाड़ा उपचुनाव में एक निर्दलीय सहित 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस की देवती कर्मा और भाजपा की ओजस्वी मंडावी के बीच ही है। ओजस्वी जहां भाजपा के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी हैं, वहीं देवती कर्मा पूर्व विधायक होने के साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे बस्तर टाइगर दिवंगत महेन्द्र कर्मा की पत्नी हैं। दोनों के पतियों ने नक्सली हमले में ही अपनी जान गंवाई है।

भीमा मंडावी पर हुआ था नक्सली हमला

बताते चलें लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान से ठीक 48 घंटे पहले 9 अप्रैल को नक्सलियों ने विस्फोट कर भाजपा विधायक भीमा मंडावी की गाड़ी को उड़ा दिया था, जिसके बाद दंतेवाड़ा विधानसभा सीट खाली हो गई थी। इस विस्फोट में विधायक मंडावी की मौत के साथ ही उनके ड्राइवर और तीन जवान शहीद हो गए थे। बचेली से आगे मीटिंग में जाने के दौरान कुआकोंडा से पहले धमाका दंतेवाड़ा-सुकमा रोड पर नकुलनार में हुआ। विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि उनकी गाड़ी 200 मीटर दूर जा गिरी। इसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी, जो कि करीब एक घंटे तक जारी रही थी।

Full View



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News