नक्सलियों ने जहां की थी भीमा मंडावी की हत्या, वहां वोटिंग को लेकर लोगों में भारी उत्साह
दंतेवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह सात बजे से ही मतदान किया जा रहा है। लोग उत्साह के साथ वोट डालने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने जिस जगह हमला किया था;
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह सात बजे से ही मतदान किया जा रहा है। लोग उत्साह के साथ वोट डालने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने जिस जगह हमला किया था और विधायक भीमा मंडावी की हत्या की थी, वहां भी लोग घरों से निकलकर वोटिंग कर रहे हैं। नक्सलियों ने श्यामगिरी में भीमा मंडावी और चार जवानों की हत्या कर दी थी। आज बड़ी संख्या में ग्रामीण वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। नक्सलियों की धमकी और विरोध के बाद भी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला - बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी को जहां अपनी सीट बचाने की चुनौती है वहीं कांग्रेस के लिए साख की लड़ाई है। दोनों ही दलों ने अपनी तरफ से इस चुनाव को जीतने की पूरजोर कोशिश की है। बीजेपी ने भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को मैदान में उतारा है, वही कांग्रेस ने महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को मैदान में उतारा है। देवती कर्मा को 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी भीमा मंडावी ने हराया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App