देवती कर्मा ने ली विधायक पद की शपथ, सीएम भूपेश बघेल सहित कई नेता रहे मौजूद Watch Video

बता दें कि दूसरी बार देवती कर्मा विधायक चुनी गई है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को हराकर दंतेवाड़ा उपचुनाव में जीत दर्ज किया है। इससे पहले 2013 में भी उन्होंने दंतेवाड़ा से चुनाव जीता था।;

Update: 2019-10-01 09:23 GMT

रायपुर। दंतेवाड़ा से कांग्रेस विधायक देवती कर्मा ने आज शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष चरण दासमहंत ने उन्हें विधायक की शपथ दिलाई हैं। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मो.अकबर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े समेत कई नेता मौजूद रहे।

Full View

बता दें कि दूसरी बार देवती कर्मा विधायक चुनी गई है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को हराकर दंतेवाड़ा उपचुनाव में जीत दर्ज किया है। इससे पहले 2013 में भी उन्होंने दंतेवाड़ा से चुनाव जीता था। लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में देवती कर्मा को हार का सामना करना पड़ा था। देवती कर्मा को बीजेपी प्रत्याशी भीमा मंडावी ने हराया था। हालांकि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नक्सलियों ने विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। इसके लिए 23 सिंतबर को चुनाव हुआ था। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: