दंतेवाड़ा में देवती कर्मा की नामांकन रैली कल, सीएम भूपेश बघेल सहित कई दिग्गज होंगे शामिल
दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा बुधवार को अपना नामांकन भरेंगी। उनके नामांकन के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।;
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा बुधवार को अपना नामांकन भरेंगी। उनके नामांकन के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मंगलवार को दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां पहुचने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में उपचुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे।
वे बुधवार 4 सितंबर को सुबह 9.30 बजे रायपुर से दंतेवाड़ा रवाना होंगे। जहां वे दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार देवती कर्मा की नामांकन रैली में शामिल होंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दंतेवाड़ा में ही दोपहर 3 बजे बैठक करेंगे। बैठक में जिला एवं ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बूथ लेबल के प्रभारियों को चुनाव में हर बूथ में युवाओं को सक्रिय करने की रणनीति बनाएंगे। रात्रि विश्राम दंतेवाड़ा में ही करेंगे। श्री पुनिया 5 सितंबर गुरुवार को सुबह सड़क मार्ग द्वारा दंतेवाड़ा से रायपुर के लिए सुबह 9.30 बजे प्रस्थान करेंगे और शाम 7.40 को रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
कांग्रेस को उम्मीद, सरकार के कार्यों का मिलेगा लाभ
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पांचवी अनुसूची क्षेत्रों में बदलाव लाने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। आदिवासियों की जमीन लौटाने, तेंदूपत्ता की मानक दर बढ़ाकर 4000 रुपए करने, 15 वनोपजों का खरीदी समर्थन मूल्य पर करने, बस्तर विकास प्राधिकरण में स्थानीय को जिम्मेदारी देने, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने, मक्का प्रोसेसिंग प्लांट सहित अनेक फैसले कांग्रेस सरकार के लिए हैं। कांग्रेस को उम्मीद है कि सरकार के कार्यों का लाभ दंतेवाड़ा उपचुनाव में मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App