चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर नागपुर से गिरफ्तार, निवेशकों से लाखों रुपये लेकर फरारी काट रहा था
पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर को पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पढ़िए पूरी खबर-;
बालोद। एम्वे कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड कंपनी नामक चिटफण्ड कम्पनी के डायरेक्टर मनोज अग्निहोत्री को बालोद पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि डायरेक्टर निवेशकों का लाखों रूपए लेकर यह कंपनी फरारी पर है। दल्लीराजहरा थाने में इस पर अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर को पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।