डॉ. रमन पहुंचे बाघनदी, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मजदूरों का बांटा सामान
अफसरों से कहा, किसी भी सामान की जरूरत हो, तो बेझिझक बताएं, वे जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के बॉर्डर बाघ नदी, जिला राजनांदगांव पहुंचे। वे वहां मजदूरों के लिए सूखा राशन लेकर गए थे, जिसे जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम अविनाश भोई को सौंपा।
सूखा राशन में मजदूरों और अन्य प्रदेशों से आने वाले नागरिकों के लिए चना, मूर्रा, गुड़, बिस्किट और ब्रेड शामिल था। जो मजदूर नंगे पैर आ रहे थे, उनके लिए चप्पल एवं गमछा भी वितरण के लिए प्रशासन को सौंपा।
प्रवासी मजदूर एवं आने वाले नागरिकों से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह ने चर्चा भी की। जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि अगर और भी किसी वस्तु की आवश्यकता हो, तो वे बेझिझक बोल सकते हैं। वे प्रदेश की जनता और मजदूरों की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। उनके अफसरों से कहा, किसी भी सामान की जरूरत हो, तो बेझिझक बताएं, वे जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। पढ़िए पूरी खबर-थ राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और जिला भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे।