लॉकडाउन के दौरान चोरों के हौसले बुलंद, जूते की दुकान से नगद पार

गल्ले में रखे 15 हजार पर किया हाथ साफ। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-04-22 08:34 GMT

धमतरी। लॉकडाउन के बावजूद जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं और चोरी की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला धमतरी से सामने आया है, जहां जूते की दुकान में चोरों ने धावा बोला और नगद पार कर दिया।

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां रत्नाबांधा चौक के पास स्थित गोल्डन जूता दुकान में चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक चोर ने गल्ले में रखे 15 हजार पर हाथ साफ कर दिया है। घटना के बाद कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

Tags: