बीजेपी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट

दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा आचार संहिता उल्लंघन और डीआरओ टोपेश्वर वर्मा के खिलाफ बीेजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कमिश्नर बस्तर अमृत खलखो से रिपोर्ट मांगी है।;

Update: 2019-09-07 10:10 GMT

जगदलपुर। दंतेवाड़ा उपचुनावा में कांग्रेस द्वारा आचार संहिता उल्लंघन और डीआरओ टोपेश्वर वर्मा के खिलाफ बीेजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कमिश्नर बस्तर अमृत खलखो से रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा और भी बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। वहीं कमिश्नर खलखो ने आईजी बस्तर व कलेक्टर से चर्चा कर आज शाम तक रिपोट भेजने की बात कही है। बता दें बुधवार को नामांकन के दौरान कांग्रेस केा मन मुताबिक समय देने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कलेक्टर के रवैये की आलोचना करते हुए उनके खिलाफ ​चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात कही थी।

जिसके बाद गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने सीईओ सुब्रत साहू से की थी। इसमें सबसे अहम कलेक्टर और डीआरओ वर्मा को सीएम बघेल का करीबी रिश्तेदार बताते हुए उनके रहते स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव न होने का आरोप लगाया। वहीं नामांकन के आखिरी दिन दंतेवाड़ा के मंदिर प्रांगण में चुनावी सभा को लेकर भी कलेक्टर मौन रहे। इस संबंध में सीईओ साहू ने मीडिया से कहा कि बस्तर कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी गई है। कमिश्नर तीन दिनों में रिपोर्ट देंगे। उसके बाद आयोग कार्रवाई करेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News