युवाओं के लिए रोजगार का मौका, 9 सितंबर को लगेगा प्लेसमेंट कैंप
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 9 सितंबर को रोजगार कार्यालय रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 से शाम 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप आयोजित है।;
रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 9 सितंबर को रोजगार कार्यालय रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 से शाम 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप आयोजित है। इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक यूरेका फोब्र्स लिमिटेड, मीडिया सेक्टर एवं टाॅप कैरियर सर्विस द्वारा सेल्स ट्रेनी, सर्वेयर, मार्केटिंग मैनेजर, कंप्यूटर आपरेटर, अकांउंटेंट, डिलीवरी बाॅय एवं सिक्योरिटी गार्ड के 132 पदों पर भर्ती की जायेगी।
इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट एवं कंप्यूटर में उत्तीर्ण होना चाहिए। इन पदों के लिए वेतनमान 8 से 10 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जाना है। इन पदों के लिए योग्य आवेदक 9 सितंबर को प्लेसमेंट कैंप के लिए निर्धारित स्थल और समय पर उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये आवेदक रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App