डोंगरगढ़ में नहीं लगेगा नवरात्रि का मेला, बिना मास्क और सैनिटाइजर के नहीं कर सकेंगे दर्शन
केंद्र सरकार ने नई सख्त एडवाइजरी जारी की है, पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। इस नवरात्रि डोंगरगढ़ में मेला नहीं लगेगा। केंद्र सरकार ने नई सख्त एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि श्रद्धालु बिना मास्क और सैनिटाइजर के दर्शन करने मंदिर में नहीं जा सकेंगे। एडवाइजरी में कहा गया है कि सामाजिक तौर पर सभी लोग 31 मार्च तक दूरी बनाए रखें।
डोंगरगढ़ के बमलेश्वरी मंदिर में लगने वाला मेला इस बार आयोजित नहीं किया जायेगा। पदयात्रियों को भी मिलने वाली सुविधाएं भी समाप्त कर दी गई है। वहीं बाहरी यात्रियों को रोकने के लिए सभी जिलों की सीमाएं बंद कर दी जाएगी। इसके लिए जगह-जगह चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। रास्तों पर ना स्टाल लगेंगे ना ही भंडारे की व्यवस्था होगी। नवरात्रि में मंदिर खुलेगा पर श्रद्धालु बिना हैंड सैनिटाइजर और मास्क के माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे और अगरबत्ती की जगह धूप और कपूर से पूजा होगी।