कोरोना की झूठी अफवाह फैलाई सोशल मीडिया में, कवर्धा में 2 गिरफ्तार
पुलिस ने महामारी अधिनियम 1897 की धारा के तहत कारवाई की है। पढ़िए पूरी खबर-;
कवर्धा। पुलिस ने सोशल मीडिया में कोरोना वायरस होने की झूठी अफवाह फ़ैलाने वालों पर कार्रवाई की है। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह मामला कवर्धा का है, जहां सोशल मीडिया में झूठी अफवाह वायरल करने के आरोप में डिकेश सत्यवंशी और दुर्गेश साहू को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को साकिन दुल्लापुर रानी का रहने वाला डिकेश सत्यवंशी ने वाट्सअप के माध्यम से ग्राम छांटा में दो लोगों को कोरोना से पीड़ित बताकर अस्पताल में भर्ती होने की भ्रामक जानकारी शेयर किया था। वहीं साकिन छोटूपारा का रहने वाला दुर्गेश साहू ने वाट्सअप से पंडरिया में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने, अस्पताल में आइसोलेशन करने और हड़कंप मचने की भ्रामक जानकारी फैलाया था।
लालउमेंद सिंह के निर्देश पर कवर्धा पुलिस ने महामारी अधिनियम 1897 की धारा के तहत कारवाई की है।