रेलवे कर्मचारियों के नाम पर होम लोन लेकर ठगने वाले 12 के खिलाफ FIR

यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक शशांक शेखर मिश्रा की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-03-18 08:19 GMT

रायपुर। रेलवे कर्मचारियों के नाम पर फर्जी होम लोन के जरिये करोड़ो की ठगी मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक शशांक शेखर मिश्रा की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं पर एफआईआर दर्ज की गई है।

यह मामला सिविल लाइन थाना का है, जहां पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों में रेलवे कर्मचारी और यूनियन बैंक का लोन शाखा का मैनेजर भी शामिल है। आरोपियों पर आरोप है कि सबने मिलकर षड्यंत्र के तहत रेलवे कर्मचारियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक कर्मचारियों के माध्यम से बैंक से करोड़ो का लोन लिया था। 

Tags:    

Similar News