सांप निकलने के बाद पीट रहे लकीर, अफसर अब ले रहे मिठाइयों के सैंपल, 5 बड़ी मिठाई दुकानों में की गई जांच

दीपावली पर्व के दौरान बाजार में बेची जाने वाली मिठाइयों में मिलावट होने का संदेह है। ऐहतियात के तौर पर खाद्य विभाग की टीम लगातार मिठाई दुकानों में छापेमारी कर जांच कर रही है।;

Update: 2019-10-27 03:52 GMT

रायपुर। दीपावली पर्व के दौरान बाजार में बेची जाने वाली मिठाइयों में मिलावट होने का संदेह है। ऐहतियात के तौर पर खाद्य विभाग की टीम लगातार मिठाई दुकानों में छापेमारी कर जांच कर रही है। मोबाइल वैन के माध्यम से जांच के बाद गुणवत्ताहीन पाए जाने वाले खाद्य पदार्थ नष्ट किए जा रहे हैं, वहीं अधिक संदेह के आधार पर दुकानों से काजू कतली, कलाकंद, पेड़े सहित तमाम मिठाइयों के सैंपल जांच करने लिए गए हैं।

खाद्य विभाग की टीम दीपावली के 15 दिन पहले से लगातार खाद्य विभागों में दबिश देकर अपनी जांच कर रही है और जरूरत होने पर विभिन्न दुकानों से सैंपल भी लिए जा रहे हैं। लक्ष्मी पूजा के लिए बिकने आई मिठाईयों में मिलावट होने का संदेह है, जिसे ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग की टीम ने शनिवार को राजधानी के दर्जनभर से ज्यादा दुकानों में दबिश देकर वहां बिकने वाली मिठाईयों की जांच की।

मोबाइल वैन शहर के विभिन्न इलाकों में घूमती रही और मिठाईयों के साथ नमकीन तथा अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों में ही जांच की और घटिया पाए जाने पर उसे तत्काल नष्ट कराया। साथ ही दुकानदारों को गुणवत्ताहीन मिठाई न बेचने की सलाह दी। मोबाइल टीम ने दर्जनभर से ज्यादा दुकानों में जांच के बाद विभिन्न तरह की 20 किलो से ज्यादा मिठाई तथा कई किलो नमकीन को नष्ट कराया। इसी तरह दबिश देने गई जांच टीम ने बड़ी दुकानों में जाकर बिक रहे मिठाईयों की जांच की, इस दौरान जिन मिठाईयों पर संदेह हुआ उसके सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। खाद्य विभाग की टीम द्वारा लगातार की जा रही इस तरह की जांच से शनिवार को कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा।

इन दुकानों से सैंपल

0 गुजराती स्वीट्स मालवीय रोड से काजू कतली, मलाई बर्फी

0 नैवैद्य शंकरनगर से कलाकंद

0 दिल्ली स्वीट्स शंकरनगर से बूंदी के लड्डू

0 मिलन स्वीट्स स्टेशन रोड से कलाकंद एवं पेड़ा

जांच की जा रही

गुणवत्ताहीन मिठाईयों की बिक्री रोकने के लिए जांच की जा रही है। इस दौरान दुकानों से मिठाईयों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। जांच के बाद मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- राजेश छत्रे, जिला सहायक खाद्य नियंत्रक

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News