पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रह्लाद जोशी के बयान का किया समर्थन, कहा - भूपेश बघेल को आर्टिकल 370 के बारे में ज्ञान नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मंतूराम पवार के बयान की स्क्रिप्ट भूपेश बघेल लिख रहे हैं। उन्होंने दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा का भय दिखाकर रोका जा रहा है।;
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मंतूराम पवार के बयान की स्क्रिप्ट भूपेश बघेल लिख रहे हैं। उन्होंने दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा का भय दिखाकर रोका जा रहा है। बता दें कि पूर्व सीएम रमन सिंह को मेटापाल में चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं मिली थी।
नगरीय निकाय के चुनाव को लेकर रमन सिंह ने कहा कि चुनाव में नए और ऊर्जावान चेहरों को मौका दिया जाएगा। पूर्व सीएम ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के बयान का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को आर्टिकल 370 का ज्ञान नहीं है, इसलिए वे विरोध कर रहे हैं।
क्या कहा था केंद्रीय मंत्री ने - बता दें कि रायपुर के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अनुच्छेद 370 को लेकर कहा था कि जो भाषा भूपेश बघेल बोलते हैं, वही भाषा पाकिस्तान भी बोल रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया था। जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने मंत्री के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App