जोगी से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह, अमित जोगी से जाना हालचाल
अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व जनता जोगी पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी की तबीयत नासाज है। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी खबर मिलते ही कई बड़े नेता उनसे मिलने पहुंचे। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी से मिलकर उनका हाल-चाल जाना।
सुबह नाश्ते के दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स के मुताबिक उन्हें कार्डियक अटैक आया था। फिलहाल उन्हें सघन चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है।
बता दें रविवार को मप्र के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमित जोगी से फोन पर अजीत जोगी का हालचाल लिया और स्वस्थ होने की कामना की। राजधानी एवं आसपास के नेताओं के अलावा पेंड्रा और मरवाही के लोग भी अस्पताल पहुंचे।
इसके पहले भी अजीत जोगी को सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।