कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट, सीएम ने ट्वीट कर दी ये नसीहत
वहीं प्रदेश के सभी विद्यालयों में 31 मार्च तक छुट्टियों को घोषणा कर दी गई है।पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर दिखाई दे रही है। सरकार ने अलर्ट हो गई है, वहीं प्रदेश के सभी विद्यालयों में 31 मार्च तक छुट्टियों को घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा सीएमओ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आमजन को कोरोना से सुरक्षित रहने की नसीहत दी गई है।
ट्वीट में लिखा है - "अगर नहीं भूलेंगे हाथों को धोना
तो कोरोना को भी पड़ेगा रोना"
KOआइये! मिलकर लड़ें
"अगर नहीं भूलेंगे हाथों को धोना
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 12, 2020
तो कोरोना को भी पड़ेगा रोना"
आइये! मिलकर लड़ें pic.twitter.com/8h74URUkn0