कलेक्टर शिखा राजपूत के घर चोरी पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

बेमेतरा (Bemetara) कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी (Collector Shikha Rajput) के घर हुई लाखों की चोरी पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हर व्यक्ति के पीछे पुलिस (Police) नहीं लगाई जा सकती। एक चोरी से लॉ एन आर्डर पर सवार नहीं उठाया जा सकता।;

Update: 2019-10-29 09:24 GMT

रायपुर। राजधानी की ढीली पड़ी पुलिसिंग का फायदा उठाकर चोर लगातार सूने घरों को निशाना बना रहे है। अब तो चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि आईएएस अफसरों (IAS Office) के सरकारी बंगले भी झांकने से नहीं कतरा रहे हैं। बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी (Collector Shikha Rajput) के घर हुई लाखों की चोरी पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हर व्यक्ति के पीछे पुलिस (Police) नहीं लगाई जा सकती। एक चोरी से लॉ एन आर्डर पर सवार नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने कहा, प्रदेश में पिछले 10 महीनों में अपराधों में कमी आई है।

बता दें कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी (Collector Shikha Rajput) के शांति नगर स्थित सूने मकान पर रविवार रात चोरों ने धावा बोलकर करीब 6 लाख रूपए माल लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद कलेक्टर (Collector) ने सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कराया है। कलेक्टर शिखा दीपावली मनाने बेमेतरा गई हुई थी। इसी का फायदा उठा कर चोरों ने रविवार करीब 8 से 9 के बीच में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए उनके शांति नगर स्थित सरकारी आवास पर धावा बोला और नगदए सोने व चांदी के जेवर और मोबाइल समेत करीब 6 लाख 72 हजार रूपयों का माल उड़ाकर फरार हो गए।


चोर यहां रहने वाली महिला केयरटेकर ऋतु बरिहा का एटीम भी साथ ले गया था। इसके बाद उसमें से भी दो बार 50 हजार रुपए निकाल लिए। एटीएम से पैसे निकालते चोर की तस्वीर एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सिविल लाइन थाना पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। कलेक्टर के सरकारी आवास पर हुई इस वारदात के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है। सुरक्षित इलाके में ऐसा होना पुलिस की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। यह साफ दर्शाता है कि त्योहार के माहौल में रायपुर में पुलिसिंग ढीली पड़ गई।

रविवार की शाम सरकारी आवास की सभी कमरों को बंद कर बाहर से ताला लगाकर अब्दुल कलाम खाना खाने अपने घर चला गया। रात 9.30 बजे जब सोने के लिए वापस बंगले पर आया तो देखा कि मकान के पीछे वाले दरवाजे का कूंदा टूटा हुआ है। अंदर बेडरूम में रखी अलमारियों का सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था, जिसकी जानकारी अब्दुल ने बेमेतरा गए आईएएस शिखा राजपूत के पति पेशे से वकील राजीव लोचन तिवारी को दी। बंगले में चोरी की खबर मिलते ही राजीव रायपुर पहुंचे और सिविल लाइन थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News