पोटाली कैंप में 2 किलो वजनी आईईडी बम, सर्चिंग के दौरान जवानों ने किया बरामद
पोटाली नवीन कैम्प लगने के बाद से लगातार पोटाली इलाके में नक्सली आये दिन इस तरह की साजिश रच रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर-;
दन्तेवाड़ा। जिले के कुआकोंडा ब्लाक के अरनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पोटाली नवीन कैम्प के जवानों ने आज सुबह सड़क सर्चिंग के दौरान 2 किलो वजनी प्रेशर आईईडी बम बरामद किया है।
कैम्प में तैनात डीआरजी और एसटीएफ के जवान सँयुक्त रूप से सड़क सर्चिंग पर निकले थे। जवान जैसे ही पटेलपारा आश्रम के पास पहुँचे तो माइन्स डिडेक्टर के इंडिकेशन के माध्यम से बम बरामद हुआ।
पोटाली नवीन कैम्प लगने के बाद से लगातार पोटाली इलाके में नक्सली आये दिन इस तरह की साजिश रच रहे हैं। मगर जवान नक्सलियों के मंसूबो पर पानी फेरते हुये सड़क और मूलभूत सुविधाएं इलाके में मुहैया करवाने में मदद कर रहे हैं।