सुकमा में WhatsApp DP की वजह से गई युवती की जान, फांसी का बना रही थी वीडियो
फांसी का वीडियो भेजकर डराना चाहती थी दोस्त को। पढ़िए पूरी खबर-;
सुकमा। जिले में एक मजाक की वजह से युवती की जान जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सुबह युवती फांसी लगाने का मजाक कर रही थी और इसका वीडियो भेजकर दोस्त को डराना चाहती थी। इस दौरान संतुलन बिगड़ा औऱ युवती फंदे से लटक गई।
यह घटना दोरनापाल थाना क्षेत्र के दोरनापाल वार्ड क्र.1 की है, जहां युवती एक दोस्त से चैटिंग में डीपी चेंज करने को कहा। जानकरी के मुताबिक दोस्त ने डीपी चेंज करने से मना कर दिया तो वीडियो बनाकर डराकर बात मनवाने की कोशिश ने युवती की जान ले ली।
युवती ने चेतावनी देते हुए कहा कि डीपी चेंज करो नहीं तो जो मैं डालूंगी उससे तुम्हें हैरानी होगी। इसके बाद युवती फांसी लगाने का मजाक करते हुए वीडियो बनाने लगी इसी वक्त संतुलन बिगड़ा औऱ वः फंदे से लटक गई।
सुबह परिजनों से इसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।