जगदलपुर : होम आइसोलेशन में एक महिला की मौत, प्रशासन में हड़कंप
महिला के अंतिम संस्कार में पहुंचे एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों को रखा जाएगा होम आइसोलेशन पर। पढ़िए पूरी खबर-;
जगदलपुर। होम आइसोलेशन में रखे परिवार के एक महिला की मौत की खबर आ रही है। खबर फैलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मृतिका के पूरे वार्ड को सील कर दिया है।
यह मामला सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड का है। जगदलपुर नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत महिला के अंतिम संस्कार में पहुंचे एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों को होम आइसोलेशन पर रखा जाएगा साथ ही परिवार के पूरे सदस्यों के टेस्ट किये जा रहे हैं। फिलहाल इस वार्ड को पूरी तरह सील कर दिया गया है और वार्ड में आने वाले रास्तों को ब्लॉक कर जवान तैनात कर दिए गए हैं।