कांकेर : फंदे से लटकी मिली ग्रामीण की लाश, होम आइसलेशन में की ख़ुदकुशी !
दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके चलते ग्रामीण को किया होम आइसोलेट, तफ्तीश में जुटी पुलिस। पढ़िए पूरी खबर-;
कांकेर। होम आइसलेशन में रखे गए ग्रामीण द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है।
यह नरहरपुर ब्लॉक के धनोरा गांव का मामला है, जहां होम आइसलेशन में रखे गए ग्रामीण की लाश फंदे से लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि धनोरा क्वारेंटाइन सेंटर से दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके चलते ग्रामीण को होम आइसोलेट किया गया था। फ़िलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है।