श्रमिक महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म, भोपाल से आ रहे थे बिलासपुर

जच्चा-बच्चा दोनों को सिम्स अस्पताल में किया गया है शिफ्ट। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-05-17 08:37 GMT

बिलासपुर। श्रमिक गर्भवती महिला ने ट्रेन में ही एक बच्चे को जन्म दिया है। जानकारी के मुताबिक भोपाल के हबीबगंज से बिलासपुर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया, इसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को सिम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन हबीबगंज से बिलासपुर आ रही थी। तभी मुंगेली जिले के ग्राम धरमपुरा निवासी राजेन्द्र साहू की गर्भवती पत्नी ईश्वरी साहू को ट्रेन में ही लेबर पेन होने लगा। इस समय ट्रेन में मौजूद स्वास्थ्य टीम ने गर्भवती महिला की मदद की और प्रसव कराया। अच्छी बात ये रही कि प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इसके बाद आनन-फानन में जच्चा-बच्चा दोनों को सिम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। 

Tags:    

Similar News