नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा - चारा घोटाला साबित होगी नरवा, घुरवा, गरुवा और बाड़ी योजना
उन्होंने राज्य सरकार की नरवा, घुरवा, गरुवा और बाड़ी योजना को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टारचार हुए है। इसमें लालू यादव के चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला उजागर होगा।;
कोरबा। भाजपा जिला संगठन चुनाव की तैयारियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। बैठक के बाद धरमलाल कोशिक ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश की जनता परेशान है। अब तक सरकार ने जनता से जुड़ी किसी योजना की शुरुआत नहीं की है। सरकार सभी नियमों और नीतियों को ताक पर रखकर ट्रांसफर - पोस्टिंग करने में जुटी है।
दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए जल्द तय होगा प्रत्याशी - दंतेवाडा उप चुनाव को लेकर धरमलाल कौशिक ने कहा कि वहाँ के पदाधिकारी चुनाव को लेकर काफी उत्साहित है। भीमा मंडावी मौत के बाद उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने की मानसिकता से सारे कार्यकर्ता चुनावों के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द प्रत्याशी का चयन कर लिया जाएगा।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर धरमलाल कौशिक ने बताया कि सभी निकायों में चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। बहुत जल्द निकाय चुनाव को लेकर भी प्रदेश स्तर पर बैठक होगी। परिसीमन और आरक्षण तय करने की प्रक्रिया के बाद कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया जाएगा।
नरवा, घुरवा, गरुवा और बाड़ी योजना पर उठाए सवाल - उन्होंने राज्य सरकार की नरवा, घुरवा, गरुवा और बाड़ी योजना को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टारचार हुए है। इसमें लालू यादव के चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला उजागर होगा।
ट्रांसफर - पोस्टिंग पर उठाए सवाल- ट्रांसफर - पोस्टिंग को लेकर कौशिक ने सरकार पर निशाना साधा । धरमलाल कौशिक ने कहा कि जनता परेशान है लेकिन सरकार ट्रांसफर में लगी हुई है। सरकार सारे नियम और नीति को ताक पर रखकर ट्रांसफर पोस्टिंग कर रही है। शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर घपला किया गया है। उन्होंने बताया कि जहां शिक्षक कम है वहां पोस्टिंग ही नहीं हुई है और जहां शिक्षक अधिक हैं वहां पर अतिरिक्त पोस्टिंग दी जा रही है।
जोगी की जाति पर कौशिक का बयान - अजीत जोगी की जाति को लेकर कौशिक ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी। जिसके बाद हमने कार्रवाई शुरु की। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कौशिक ने कहा कि ये वही कांग्रेस के लोग हैं जो अजीत जोगी को आदिवासी बताकर मुख्यमंत्री बनाया था। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में कायदे से कार्रवाई करनी चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App