30 अप्रैल तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से मांगा सुझाव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कान्फ्रेंस में शामिल हुए। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कान्फ्रेंस में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने सभी से इस बात का फीडबैक लिया कि क्या कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए 14 अप्रैल को खत्म हो रहे 21 दिनों के लॉकडाउन को बढ़ाना चाहिए या नहीं।
पीएम मोदी ने शनिवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्रियों से बात ऐसे समय पर की जब माना जा रहा है कि सरकार देशभर में लागू लॉकडाउन को कुछ संभावित छूट के साथ बढ़ा सकती है।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह मौजूद थे।