लोकसभा चुनाव 2019 : छत्तीसगढ़ के दौरे पर अमित शाह, रायगढ़ और बिलासपुर में भरेंगे चुनावी हुंकार
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ में चुनावी हुंकार भरने पहुंच रहे हैं। अमित शाह की सभा आज बिलासपुर और रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में होगी।;
बिलासपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ में चुनावी हुंकार भरने पहुंच रहे हैं। अमित शाह की सभा आज बिलासपुर और रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में होगी। अमित शाह भुवनेश्वर से सीधे जिंदल एयरस्ट्रीय रायगढ़ पहुंचेंगे। वहां से म्युनिसिपल ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करेंगे। रायगढ़ के बाद शाह की बिलासपुर जिले की तखतपुर में सभा होगी।
बता दें कि रायगढ़ में केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय का टिकट काटकर भाजपा ने गोमती साय और बिलासपुर में लखनलाल साहू का टिकट काटकर अरुण साव को मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि रायगढ़ और बिलासपुर दोनों ही सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App