लोकसभा चुनाव 2019 : छत्तीसगढ़ के बाद मुख्यमंत्री भूपेश अब सोनिया गांधी और राहुल के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

स्टार प्रचार के तौर पर छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की अकेले कमान संभालने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए प्रचार करेंगे।;

Update: 2019-04-24 09:54 GMT

रायपुर। स्टार प्रचार के तौर पर छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की अकेले कमान संभालने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए प्रचार करेंगे। सीएम भूपेश को AICC ने स्टार प्रचारक बनाकर सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली और राहुल गांधी के संसदीय सीट अमेटी में चुनाव प्रचार का जिम्मा दिया है।

बता दें आज से सीएम भूपेश बघेल दूसरे प्रदेशों में चुनावी मिशन के लिए रवाना हो रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल आज जबलपुर जा रहे हैं, जहां वो कांग्रेस प्रत्याशी और सीनियर वकील विवेक तन्खा के पक्ष में प्रचार करेंगे। उसके बाद दिल्ली में आला नेताओं से चर्चा कर आगे का कार्यक्रम तय किया जायेगा।

इसके पहले श्री बघेल ने कहा, 'मैं चुनाव प्रचार के लिए जबलपुर जा रहा हूं, 26 को अमेठी-रायबरेली जाऊंगा, दिल्ली के नेताओं से भी चर्चा होगी, झारखण्ड का भी निमंत्रण है, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित जहाँ जहाँ पार्टी भेजेगी वहां-वहां पर मई में जाऊंगा'। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News