लोकसभा चुनाव 2019 : सीएम भूपेश बघेल ने किया मतदान , लोगों से की अधिक से अधिक वोट डालने की अपील
लोकसभा चुनाव के तीसरे और राज्य में अंतिम चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है। इस मौके पर लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।;
रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे और राज्य में अंतिम चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है। इस मौके पर लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने पाटन में अपने मत का प्रयोग किया। इसके पहले सीएम ने ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि "आज तीसरे और छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण का मतदान है। हमें देश और संविधान को बचाना है। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार को हटाने के लिए आपका एक एक वोट कारगर साबित होगा। यह हम छोटे छोटे लोगों का देश के लिए बड़ा योगदान होगा।"
आज तीसरे और छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण का मतदान है। हमें देश और संविधान को बचाना है। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार को हटाने के लिए आपका एक एक वोट कारगर साबित होगा।
— छोटा आदमी Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 23, 2019
यह हम छोटे छोटे लोगों का देश के लिए बड़ा योगदान होगा।
तीसरे चरण में 123 उम्मीदवार हैं जिनमें रायपुर में 25, बिलासपुर में 25, दुर्ग में 21,कोरबा में 13, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 15 तथा सरगुजा में 10 उम्मीदवार हैं। तीसरे चरण के निर्वाचन के लिए एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel after casting his vote at polling booth number 55 in Durg in the 3rd phase of polling of #LokSabhaElections2019: We have said what we had to say in favour of the party and our candidates, now voters will decide. They are the real judge. pic.twitter.com/bZOn9vdw68
— ANI (@ANI) April 23, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App