लोकसभा चुनाव 2019 : छुट्टी मांगने आए दिव्यांग को कलेक्टर ने गुलाब थमा भेजा ड्यूटी पर
अपने चिर परिचित अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे ने फिर कुछ ऐसा कर दिया कि हर कोई उनके इस अंदाज का फिदा हो गया।;
बेमेतरा। अपने चिर परिचित अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे ने फिर कुछ ऐसा कर दिया कि हर कोई उनके इस अंदाज का फिदा हो गया। दरअसल, लोकसभा चुनाव से अपनी ड्यूटी कैंसिल कराने पहुंचे दिब्यांग शिक्षक ठाकुर राम निषाद को कलेक्टर ने गुलाब का फूल देकर ड्यूटी पर रवाना कर दिया।
बता दें 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए दिब्यांग शिक्षक ठाकुर राम निषाद की ड्यूटी साजा विधानसभा में लगी है। निषाद कलेक्टर साहब के पास निजी कारण बताते हुए ड्यूटी कैंसिल कराने पहुंचे थे।
लेकिन कलेक्टर साहब ने उल्टा निषाद को निर्वाचन नियमों से अवगत कराते हुए एक गुलाब का फूल पकड़ाया और ड्यूटी के लिए रवाना कर दिया। फिर क्या था वहां मौजूद हर शख्स उनके इस अंदाज का कायर हो गया। वहीं दिव्यांग निषाद के चेहरे से काम का बोझ भी गायब हो गया और हंसते हुए ड्यूटी को रवाना हो गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App