लोकसभा चुनाव 2019: बौखलाए नक्सलियों ने फिर फेंके पर्चे, इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा

पहले चरण के शांतिपूर्ण मतदान से बौखलाए नक्सलियों ने मंलगवार देर रात पोस्टर लगाकर और पर्चे फेंक कर अपनी मौजूदगी का अहसास दिलाने की कोशिश की है।;

Update: 2019-04-17 05:06 GMT

पंखाजूर। पहले चरण के शांतिपूर्ण मतदान से बौखलाए नक्सलियों ने मंलगवार देर रात पोस्टर लगाकर और पर्चे फेंक कर अपनी मौजूदगी का अहसास दिलाने की कोशिश की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बैनर एवं पर्चे जप्त कर लिए हैं। वहीं क्षेत्र सुरक्षा सर्चिंग और तेज कर दी है।

18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए पंखाजूर से भानुप्रतापपुर राज्य हाइवे पर बैनर व पर्चे फेंके हैं। माओवादियों ने बैनर व पर्चे के लिए आम लोगों को मतदान न करने की चेतावनी देते हुए उनकी बात न मानने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।

Full View

बता दें पिछली बार विधानसभा चुनाव के दौरान भी माओवादियों ने पर्चे फेंक कर मतदाताओं को धमकी दी थी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने बिना डरे अपने मतों का उपयोग किया था। उम्मीद है इस बार भी नक्सलियों की इस धमकी का मतदान पर कोई असर नहीं पड़ेगा।    

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News