लोकसभा चुनाव 2019: 37 संवेदनशील बूथों के लिए हेलीकॉप्टर से पोलिंग टीम रवाना, BSF बेस कैंप में रखा जाएगा टीम को
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कांकेर में 18 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए मतदान दल अंतागढ़ और पखांजूर से रवाना किया गया है।;
पंखाजुर। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कांकेर में 18 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए मतदान दल अंतागढ़ और पखांजूर से रवाना किया गया है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी केएल चौहान ने बताया कि अंतागढ़ बेस कैम्प से हेलीकॉप्टर द्वारा 37 मतदान दलों को और पखांजूर से सात मतदान दलों को सड़क मार्ग से रवाना किए गए।
कांकेर लोकसभा चुनाव के संचालन के लिए हाई स्कूल परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां से मतदान दलों को मतदान केंद्र में भेजा जा रहा है। मंगलवार शाम तक कुल 25 टीमें भेजी गईं। इसमें अंतागढ़ से 18 व पखांजूर से 7 टीमें रवाना की गई। वहीं हेलीकाप्टर में चढ़ने से पहले कर्मचारियों ने अपने घर वालों से फोन पर बात की।
विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न के लिए 256 मतदान दल बनाया गया है। जिसमे अति संवेदनशील क्षेत्र कोडेकोर्से के 8 मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया। मतदान दलों को ईवीएम मशीन, ईवीएम पैठ व अन्य सामग्री के साथ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। अंतागढ़ विधानसभा के 37 अति संवेदनशील बूथों के लिए तीन सेक्टर बनाए गए हैं, जिसमें कोयलीबेड़ा, आमाबेड़ा तथा चारगांव है।
मंगलवार को रवाना हुए टीमों को इन तीनों सेक्टर में बीएसएफ के बेस कैंप में रखा जाएगा। यहां से वे बीएसएफ की सुरक्षा में बूथ के लिए रवाना होंगे। मतदान दलों को पहुंचाने के लिए 24 बसे व 63 चार पहिया वाहनों की व्यवस्था की गई है।
चारामा क्षेत्र में 104, भानुप्रतापपुर में 92 एवं दुर्गकोंदल क्षेत्र में 60 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं 5 संगवारी मतदान केंद्र भी बनाया गया है जिसमें सिर्फ महिला कर्मचारी ही इन केन्द्रों में चुनाव संपंन कराएंगी। एक दिव्यांग मतदान केंद्र हैं जिसमें सिर्फ दिव्यांग कर्मचारी रहेंगे। विधानसभा में पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए जो आकर्षण व सुविधा युक्त है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App