महतारी एक्सप्रेस और संजीवनी सेवा का बुरा हाल, ऑटो में कराया गया महिला का प्रसव

प्रसव के बाद नाल काटने के लिए औजार नहीं थे तो परिजनों ने पास के गांव की दुकान से एक ब्लेड और धागे का प्रबंध किया।;

Update: 2019-12-09 06:04 GMT

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में महतारी एक्सप्रेस और संजीवनी सेवा का बुरा हाल है। जिसका एक उदाहरण अंतागढ़ विकासखंड के अंदरूनी गांव में देखने को मिला। जब एक महिला को प्रसव पीड़ा उठी तो अस्पताल लाने के लिए परिजन संजीवनी और महतारी एक्सप्रेस में फोन लगाते रहे। दोनो जगह से जब मदद नहीं मिल पाई। परिजन ने एक ऑटो की व्यवस्था की और मितानिन को साथ लेकर अंतागढ़ अस्पताल आ रहे थे। लेकिन रास्ते में ही महिला की हालत बिगड़ने लगी तो मितानिन ने बोंदानार के पास ऑटो रुकवाकर प्रसव कराया। महिला ने एक बालक को जन्म दिया है। प्रसव के बाद नाल काटने के लिए औजार नहीं थे तो परिजनों ने पास के गांव की दुकान से एक ब्लेड और धागे का प्रबंध किया।

बता दें कि अंतागढ़ से 30 किलोमीटर दूर ग्राम मलमेटा निवासी सियाबती नुरेटी को रविवार सुबह तेज़ प्रसव पीड़ा उठी। गांव की मितानिन और परिजन ने उसे असपताल ले जाने का फैसला किया। लेकिन सुबह 10 बजे संजीवनी के 108 नंबर पर कॉल किया गया तो उधर से जवाब मिला वाहन खराब है और महतारी एक्सप्रेस बुलाने 102 नंबर पर कॉल करने कहा गया। परिजनों ने 102 नंबर पर कॉल किया तो वहां भी जवाब मिला महतारी एक्सप्रेस भी खराब है। आप अपनी सुविधा से गर्भवती को अस्पताल ले आएं।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: